सरोज कुमारी(एम.ए.और बी. एड - हिंदी)
केन्द्रीय विद्यालय से सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षिका। मैं २०२० जून में सेवानिवृत्त हुई हूं। मैंने हिंदी में एम.ए.और बी. एड किया है।
साहित्यिक उपलब्धियाँ
शौकिया कविताएं लिखती रही हूं। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों और विद्यालय पत्रिका में अपनी कविताओं की प्रस्तुति करती रही हूं। सेवानिवृत्ति के बाद अपने इस शौक को और अधिक समय देना चाहती हूं।